crossorigin="anonymous">

सर्दियों में ड्राई होंठ से हैं परेशान? अपनाएं ये देसी नुस्खा, काले होठ भी हो जाएंगे सॉफ्ट और गुलाबी

Agency:News18 Rajasthan

Last Updated:

Dry Lips Home Remedy: सर्दियों में अक्सर होंठ फट जाते हैं. देसी उपाय अपनाकर फटे होंठ को सही कर सकते हैं. इसमें नारयिल तेल बेहद काम आता है. ऑलिव ऑयल से भी होंठों को फायदा मिलता है. इससे होंठ हाइड्रेटेड और मुलायम…और पढ़ें

X

शहद

शहद एक अच्छा एक्सफोलिएटर है और होंठों को नमी भी देता है. 

हाइलाइट्स

  • नारियल तेल से होंठों को नमी और पोषण मिलता है.
  • ऑलिव ऑयल होंठों को हाइड्रेटेड और मुलायम रखता है.
  • देसी घी से होंठ फटते नहीं और पोषण मिलता है.

जयपुर. सर्दी के समय शरीर ड्राई होने लगता है. होंठों की सही देखभाल नहीं करने पर वे सूखने लग जाते हैं और उन पर पपड़ी जम जाना आम बात है. ब्यूटी एक्सपर्ट नीलम शर्मा ने बताया कि तापमान कम होने से सबसे ज्यादा असर हमारी स्किन पर पड़ता है. ऐसे में हमें अपनी स्किन का ज्यादा ख्याल रखना पड़ता है. ब्यूटी एक्सपर्ट ने बताया कि ठंडी हवा और कम पानी के कारण होंठ फट जाते हैं. आपको कुछ ऐसी घरेलू चीजों के बारे में बताएंगे, जिनके इस्तेमाल से आपके होंठ सॉफ्ट और नरम हो जाएंगे.

कटे-फटे होठों के लिए करें ये उपाय

ब्यूटी एक्सपर्ट नीलम शर्मा ने बताया कि कटे-फटे होंठों की दिक्कत दूर करने के लिए नारियल तेल का इस्तेमाल करना चाहिए. नारियल तेल को होंठों पर रातभर लगाकर या फिर दिन में लगाने से होंठ ठीक हो जाते हैं. इसके अलावा शहद भी एक अच्छा एक्सफोलिएटर है और होंठों को नमी भी देता है. शहद में ऑलिव ऑयल मिलाकर होंठों पर लगाएं. कुछ देर बाद होंठ धोकर साफ कर लें.

ऑलिव ऑयल भी होठों के लिए है बेहतर

ब्यूटी एक्सपर्ट नीलम शर्मा ने बताया कि ऑलिव ऑयल से भी होंठों को फायदा मिलता है. ऑलिव ऑयल को उंगली पर लेकर हल्के से होंठों पर मलकर लगाए रखा जा सकता है. इससे होंठ हाइड्रेटेड और मुलायम बने रहते हैं. इसके अलावा रूखे होंठों को आसानी से मुलायम बनाने के लिए देसी घी का उपयोग कर सकते हैं, इससे होंठ फटते नहीं है और उन्हें पोषण मिलता है. घी या मक्खन को होंठों पर लगाया जाए तो इससे त्वचा पर नमी बनी रहती है. वहीं, गुलाब जल में ग्लिसरीन मिक्स कर होंठों पर लगाने से ड्राई लिप्स की समस्या से राहत मिल सकती है. इसके रेगुलर इस्तेमाल से आपके होंठ सॉफ्ट और गुलाबी बनेंगे.

घरेलू उपाय से करें काले होठों को ठीक

ब्यूटी एक्सपर्ट ने बताया कि नींबू के रस को चीनी के साथ मिलाकर रात भर लगाने से भी कुछ सुधार दिखता है. अगली सुबह गुनगुने पानी से धो लें. इसके अलावा दूध के साथ तैयार हल्दी का पेस्ट लगभग 5 मिनट तक लगाना चाहिए. गर्म पानी से साफ करने के बाद, अपने होठों को हाइड्रेट रखने के लिए मॉइस्चराइज़र लगाएं.

homelifestyle

सर्दियों में ड्राई होंठ से हैं परेशान? इस देसी नुस्खे से हो जाएंगे सॉफ्ट

Disclaimer: इस खबर में दी गई दवा/औषधि और स्वास्थ्य से जुड़ी सलाह, एक्सपर्ट्स से की गई बातचीत के आधार पर है. यह सामान्य जानकारी है, व्यक्तिगत सलाह नहीं. इसलिए डॉक्टर्स से परामर्श के बाद ही कोई चीज उपयोग करें. Local-18 किसी भी उपयोग से होने वाले नुकसान के लिए जिम्मेदार नहीं होगा.

Source link

Leave a Comment